गाँव में स्वास्थ्य का विश्वसनीय साथी

Brand Video

Jiyyo Innovations

हमें अपने ग्रामीण मित्रों के लिए भी टेलीमेडिसिन अवधारणा लाने पर गर्व है । हमारी महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं:

Jiyyo Mitra E-Clinic

Jiyyo Lyfe

Jiyyo Lab

Telemedicine ग्रामीण भारत में

जियो मित्र ई क्लिनिक Telemedicine का एक साधन है जो कि दूर दराज के गांव में बैठे भाई बंधुओं तक चिकित्सा की सुविधाओं को पहुंचाता है। जियो मित्र ई क्लिनिक की सहायता से गांव के लोग गांव में बैठे बैठे ही देश के अनुभवी डॉक्टर्स जो कि AIIMS, PGI, Apollo में कार्यरत हैं उनसे अपना इलाज करवा सकते हैं।

"अस्पताल हर गांव का अधिकार" के सिद्धांत को अपने जहन में रखकर, जियो मित्र ई क्लिनिक ने अपने कदम उठाएं हैं ताकि हमारे देश के लोग जो तकनीकी असुविधाओं के कारण चिकित्सा का अभाव झेलते हैं उन तक ये पहुंचाया जा सके।

जियो मित्र ई क्लिनिक ने अभी तक 1,000 से ज्यादा क्लीनिक खोले हैं जिसमें 1 लाख से ज़्यादा मरीजों का इलाज करवाया गया है।

What we do

जियो इन्नोवेशंस दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं जियो Lyfe ऐप और जियो मित्र ई-क्लीनिक के माध्यम से शहरी और ग्रामीण भारत को टेलीमेडिसिन सुविधाएं प्रदान करवा रही है ।

How we do

जियो मित्र ई-क्लिनिक में हर तरह के छोटे और बड़े रोग जैसे कि Heart, BP, Lungs, Cancer और अन्य बीमारियों के भी मरीज आकर उचित परामर्श लेते हैं और इलाज करवाते हैं। जियो मित्र ई-क्लीनिक सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है जैसे कि एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले प्रिंटर जिससे परचा निकाला जाता है, LED Screen Monitor जिससे मरीज़ अपनी बीमारी पर शहर के डॉक्टर्स से परामर्श करते हैं, जियो के हेल्थ पार्टनर्स जो कि मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं और मरीज की सारी जांच करते हैं। जियो हेल्थ पार्टनर्स ही मरीज़ की आँख और कान होते हैं जो मरीज़ की बीमारी को समझकर शहर के डॉक्टर्स को बताते हैं। अधिक जानकारी के लिए E-Clinic विजिट करें।

जियो Lyfe ऐप आपके स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग करके ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श प्रदान करता है। बस गूगल प्ले स्टोर से जियो Lyfe ऐप इंस्टॉल करें, अपने lyfe ऐप बैलेंस को रिचार्ज करें, हमारे 350 + विशेषज्ञ डॉक्टरों की लिस्ट को स्कैन करें, अपॉइंटमेंट बुक करें और आप निर्धारित समय स्लॉट पर वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्श लेने के लिए तैयार रहें । अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज विवरण पर जाएं और हमारे ऐप को डाउनलोड करें Jiyyo Lyfe App.

325,000+ patients have benefitted from Jiyyo e-clinics across the country so far

Doctor's Videos

Informative Videos

Jiyyo Logo Tours

1,000+ जियो मित्रा ई-क्लीनिक पूरे भारत में फैले हुए हैं

जियो मित्र ई-क्लीनिक उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश , राजस्थान, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, असम, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में फैले हुए हैं
testimonial
testimonial
testimonial

Frequently Asked Questions

A. बिलकुल ! जियो मित्र ई-क्लिनिक अपने मरीज़ों को शहर के डॉक्टर्स से वीडियो-कॉल के माध्यम से परामर्श दिलवाता है। ऐसे में आप अपनी स्वास्थ्य-सम्बंधी किसी भी परेशानी के लिए शहर के डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।